पिछले दिनों एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंगेर पुलिस को सौंपा था
मुंगेर. मुंगेर मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी पवन मंडल को सेंट्रल जेल भागलपुर शिफ्ट किया गया है. लेकिन मुंगेर न्यायालय में उसके पेशी के लिए भागलपुर से मुंगेर आने-जाने में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर मुंगेर पुलिस प्रयास कर रही है. बताया गया कि इसे लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मुंगेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मुलाकात कर अनुरोध करेंगे.बताया जाता है कि पिछले दिनों एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी पवन मंडल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंगेर पुलिस को सौंपा था. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में उपस्थापन के बाद उसे मंडल कारा मुंगेर भेज दिया. लेकिन पूर्व में मंडल कारा मुंगेर से पवन मंडल द्वारा साजिश रच कर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाया गया था. जिसे देखते हुए मुंगेर पुलिस ने पवन मंडल को सेंट्रल जेल भागलपुर में शिफ्ट कराया है.
जेल से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने की थी संभावना
मुंगेर पुलिस ने कुख्यात पवन के पूर्व के आपराधिक इतिहास को देखते हुए जेल स्थानांतरण पर पहल की है. पुलिस ने इसे लेकर कहा है कि कुख्यात पवन का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसने जेल में रहते हुए कई आपराधिक घटनाओं की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिलवाया. जेल में बंद रहते हुए किला क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में हत्याकांड के गवाह भाजपा नेता उत्तम शर्मा की हत्या करवाने का आरोप उस पर था. जबकि जेल में साजिश रच कर उसने जेल पुलिस पर अपने गुर्गों से हत्या की नीयत से फायरिंग करायी थी. हालांकि गोली लगने के बावजूद जेल पुलिस इलाज के उपरांत बच गया. एसपी ने बताया कि डबल मर्डर में पवन मंडल के साथी पूर्व से ही जेल में बंद है. पवन मुंगेर जेल में रहते हुए अपने साथियों के साथ अपराध की साजिश रच सकता था और उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास कर सकता है. जिसके कारण उसका जेल स्थानांतरण कराया गया.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के लिए जिला जज से किया जायेगा अनुरोध
मुंगेर.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पवन मंडल संगठित गिरोह का संचालन करता है. लेकिन हाल के दिनों में पवन सहित उसके गिरोह के अधिकांश सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पवन मंडल के भी कई दुश्मन हैं. पेशी पर उसे भागलपुर से मुंगेर लाने और पेशी के उपरांत मुंगेर से भागलपुर ले जाने के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. सुरक्षा और विधि व्यवस्था बिगड़ने के दृष्टिकोण से उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराने का प्रयास किया जायेगा. शीघ्र ही इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेर से मुलाकात कर ऑनलाइन पेशी का आग्रह किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है