24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस में डीजे व हथियार का प्रदर्शन करने पर होगी कार्रवाई

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को ईद, चैत्र नवरात्र, रामनवमी और चैती छठ को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ राजीव कुमार रौशन की अध्यक्षता में हुई.

ईद, चैत्र नवरात्र, चैती छठ व रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

हवेली खड़गपुर. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को ईद, चैत्र नवरात्र, रामनवमी और चैती छठ को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ राजीव कुमार रौशन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने त्योहारों से जुड़े मसले को लेकर अपनी अपनी राय दी और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने में मदद का भरोसा दिलाया. बताया गया कि आगामी सात अप्रैल को सुबह 8 बजे से 2 बजे दिन तक रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस मुलुकटांड, मारवाड़ी टोला और पुरानी चौक स्थित आर्य समाज मंदिर से निकलेगी और आपसी प्रेम व भाईचारा का परिचय देते हुए पूरी एकजुटता के साथ नगर भ्रमण करेगी. वहीं ईद को लेकर शहर में सफाई और जगह-जगह पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की बात कही गयी. एसडीओ ने कहा कि ईद, रामनवमी व नवरात्र का त्योहार सामाजिक सद्भाव और समरसता के साथ मिल्लत का भाव जागृत करता है. इसलिए सभी को खुशियों में शरीक होकर एक मिसाल पेश करें. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में आपत्तिजनक नारा नहीं लगाना है और डीजे के साथ जुलूस में हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. हथियार के साथ जुलूस में शामिल लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. शरारती व असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. वहीं अग्निशमन और बिजली विभाग के कर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया. एसडीओ जुलूस के लिए समिति के 50 वॉलेंटियर्स की सूची आधार कार्ड के साथ जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, निशा राय, सीओ उमेश शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार रघु, रजनीश झा, शंभू केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, संजीव कुमार, विक्की राय, गुनगुन सिंह, अग्निशमन हवलदार अशोक पांडे, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel