26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

तारापुर. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह तथा संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार ने किया. बैठक में अधिकारी, जनप्रतिनिधि,अखाड़ा के खलीफा और दोनों समुदाय के लोगों शामिल थे.

एसडीपीओ ने कहा कि पिछले साल में तय समय पर जुलूस नहीं निकाला गया था. ऐसा इस बार न हो, तय समय सीमा पर जुलूस नहीं निकालने पर कार्रवाई की जाएगी. जुलूस निकालने के लिए सभी अखाड़ा को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. इस दौरान डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगी. पूर्व से चल रहे 14 अखाड़ा को अनुज्ञप्ति दिया जाएगा. लखनपुर का पहलाम 6 जुलाई रविवार को हो जाएगा. जिसका 11 बजे रात्रि तक पहलाम करना अनिवार्य होगा. खानपुर ,गाजीपुर पुरानी बाजार, कुम्हार टोला और कोराजी का पहलाम देवगांव कर्बला में 7 जुलाई को होगा. जिसका 11 बजे रात्रि तक पहलाम कराना अनिवार्य होगा. जुलूस के लिए लाइसेंस लेने वाले लोगों का आधार कार्ड जमा करना होगा. इस दौरान पुरानी बाजार में बिजली के कुछ जर्जर तार को दुरुस्त कराने का अनुरोध किया गया, जबकि देवगांव कर्बला पर निर्माण सामग्री गिरा दिया है. उसे हटाने की मांग की गयी. जिसे लेकर एसडीपीओ ने आश्वासन दिया की सभी कार्य कर लिए जायेंगे. मौके पर इंस्पेक्टर विवेक राज, सीओ संतोष कुमार, मिथलेश सिंह, मंटू यादव, हरेकृष्ण वर्मा, मनमोहन चैधरी, धरमवीर कुमार यादव, अब्दुल गप्फार, मो. अरशद, मो.कलीमुद्दीन, मो. अफजल होदा, मो.मुजाहिद, मो. रफीउजम्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel