22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में बदल रही नीति से लोग हो रहे परेशानी

सरकार कभी प्रखंड स्तर पर तो कभी पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की नीति अपनाती है.

असरगंज. सरकार कभी प्रखंड स्तर पर तो कभी पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की नीति अपनाती है. अब फिर से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय से हटाकर ग्राम पंचायत कार्यालय को दिया गया है. इस नयी व्यवस्था के लागू होने से प्रमाण पत्र बनाने वाले लाभुकों को काफी परेशानी हाे रही है. मालूम हो कि असरगंज प्रखंड में छह ग्राम पंचायत एवं एक नगर पंचायत है. जहां आए दिन लोगों को जन्म एवं मृत्यु पत्र प्रमाण पत्र बनाने में सुदूर देहात से प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है, लेकिन प्रमाण पत्र बनाने की टेढ़ी प्रक्रिया के कारण लोग परेशान हैं. शुक्रवार को जन्म प्रमाण पत्र बनाने प्रखंड कार्यालय पहुंची ममता देवी, मधुबाला देवी, दीपक कुमार ने बताया कि यहां आने के बाद पता चला कि अब प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय से बनेगा. वहीं कार्यपालक सहायक विभागीय प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण प्रमाण पत्र बनाने में अपनी असमर्थकता जता रहे हैं. इस संबंध में बीपीआरओ अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण दिया जायेगा और पंचायत भवन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में मात्र दो पंचायत सचिव रहने के कारण कार्य में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel