27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भेड़-बकरियों की तरह स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे रेल यात्री, गर्मी बनी मुसीबत

रेलवे की स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने की जगह नियमित ट्रेन को यात्री दे रहे प्राथमिकता

जमालपुर. एक ओर जहां गर्मी लोगों को रुला रही है. वहीं तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. ऐसे में भी जरूरतमंद रेल यात्री लंबी दूरी की यात्रा करने पर लाचार हैं. रेल प्रबंधन की त्रुटियों के कारण रेलयात्री भेड़ बकरी की तरह स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं. गुरुवार को 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोगों की पीड़ा देख सभी व्यवस्था को कोस रहे थे.

स्लीपर क्लास में भी यात्री खड़े-खड़े कर रहे थे यात्रा

गुरुवार को आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12:49 बजे से लगभग 13 मिनट विलंब से 13:02 बजे जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर रुकी. उस समय प्लेटफार्म पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ थी, पर ट्रेन के डब्बे तो पहले से भरे थे. यात्रियों को चढ़ाने के लिए जगह नहीं मिल रही थी. इसको देखते हुए जिस रेल यात्री के सामने जो डब्बा नजर आया. वह उसी डब्बे पर सवार हो गया. कुछ रेल यात्री वातानुकूलित बोगी में भी चढ़ गये. स्लीपर बोगी में पहले से आरक्षित रेल यात्रियों के साथ अनारक्षित रेल यात्री भरे थे. ऐसे में जमालपुर में जब रेल यात्रियों ने स्लीपर बोगी में प्रवेश किया तो वहां की स्थिति अत्यंत दयनीय बन गयी. दूसरी तरफ जनरल बोगी का हाल यह था कि जनरल बोगी की खिड़की के सामने खड़े रहने की जगह नहीं थी.

रेल यात्रियों को नहीं लुभा पा रही समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने भागलपुर से नयी दिल्ली और आनंद विहार जाने के लिए अलग-अलग समर स्पेशल ट्रेन चलायी है. इन ट्रेनों में 04067 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और 03435 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन शामिल है. जब रेल यात्रियों से पूछा गया कि स्पेशल ट्रेन से यात्रा क्यों नहीं कर रहे, क्यों इतनी भीड़ में विक्रमशिला से यात्रा कर रहे हैं, तब रेल यात्री सकलदेव मंडल, उमेश मंडल, अनिल यादव, अरविंद कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में अधिक भाड़ा लगता है. विक्रमशिला एक्सप्रेस से जमालपुर से आनंद विहार का स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये है. जबकि भागलपुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 675 रुपये है. ब्रह्मपुत्र मेल से जमालपुर से नयी दिल्ली जाने का किराया 530 रुपये है, परंतु 04067 अप भागलपुर-नयी दिल्ली समर स्पेशल एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया 685 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel