26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर शहर की ट्रैफिक में फंसा मुर्दा, शवयात्रा में शामिल लोग ढूढ़ रहे थे रास्ता

मुंगेर शहर की ट्रैफिक में फंसा मुर्दा, शवयात्रा में शामिल लोग ढूढ़ रहे थे रास्ता

मुंगेर. मुंगेर शहर की बदहाल ट्रैफिक में बुधवार को शवयात्रा में शामिल लोग फंस गये. जिसके शवयात्रा में शामिल लोगों ने जैसे-तैसे अर्थी को कंधों से हाथ पर खड़ा किया और अर्थी को जाम से बाहर निकाल कर अंतिम संस्कार के लिए लालदरवाजा के लिए आगे बढ़ा. ऐसी समस्या मुंगेर शहर में जहां-तहां कभी भी आपको देखने को मिल जायेगी. क्योंकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गयी है. लेकिन जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं और ट्रैफिक पोस्ट संभाल रहे यातायात पुलिस मूकदर्शक. बुधवार को अपराह्न 1.15 बजे कस्तूरबा वाटर वर्क्स मोड़ पर जाम लगी हुई थी. जिसके कारण बड़ी संगत रोड, घोषी टोला रोड, बड़ी बाजार रोड और कौड़ा मैदान रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तभी कौड़ा मैदान की ओर से एक शवयात्रा लालदरवाजा जाने के लिए आगे बढ़ी. शवयात्रा में शामिल लोगों को लगा कि पैदल अर्थी लेकर जाम को चीर कर निकल जायेंगे. लेकिन कस्तूरबा वाटर वर्क्स मोड़ के समीप अर्थी फंस गयी. शव यात्रा में शामिल लोग लगभग 10 मिनट तक वहां जाम में फंसे रहे. लोगों ने किसी तरह वाहनों को आड़ा-तिरछा कराया और अर्थी को कंधा से उठा कर हाथ के सहारे ऊपर उठाया और किसी तरह जाम से निकल कर बड़ी बाजार मार्ग में घुसे. जहां से लालदरवाजा श्मसान घाट के लिए अर्थी को लेकर निकल गये. हालांकि वहां पर उस समय ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहती है. लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं दिख रहे थे. जब जाम में पुलिस वाहन फंसा तो उससे पुलिस के जवान उतरे और जाम को हटाया. आधे घंटे बाद जाम से उस चौक को मुक्ति मिली और लोगों की यात्रा सुगम हुई. बुधवार को जाम से जुझता रहा शहर बुधवार को मुंगेर शहर जाम से जुझ़ता रहा. मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग संदलपुर स्थित यातायात थाना के पास जाम लगी थी. जाम का कारण था यातायात थाना पुलिस एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोे टोचन कर थाना लाया था. जिसे थाना परिसर मेें प्रवेश दिलाने का काम किया जा रहा था. जिसके कारण वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. दोनों ओर आधा किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गयी. वाहन जाम में रेंग रहे थे. इतना ही नहीं पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज व दिलीप बाबू धर्मशाला तक जाम की समस्या आधा घंटे तक बनी रही. हालांकि इस मार्ग में हर दिन किसी न किसी समय चार-पांच बार जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel