मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 11 कॉलेजों के लिए स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी है, जो इस साल ही एमयू को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले है. इसके लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में कुलपति प्रो संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्राचार्य सेलेक्शन कमेटी के लिए कुलाधिपति द्वारा नामित सदस्य तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के रूरल इकोनॉमिक्स के पीजी विभागाध्यक्ष प्रो सुदामा यादव, विधायक प्रणव कुमार, मुंगेर नगर निगम महापौर कुमकुम देवी तथा कुलसचिव प्रो घनश्याम राय मौजूद थे. इसके अतिरिक्त प्राचार्य पद के लिए चयनित सभी 11 उम्मीदवार भी थे. बैठक में एमयू के 11 कॉलेजों के लिए सभी चयनित 11 स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति कमेटी द्वारा कर दी गयी. वहीं सभी प्राचार्यों को जल्द से जल्द अपने-अपने संबंधित कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
इन कॉलेजों को मिले स्थायी प्राचार्य
कॉलेज प्राचार्य
बीआरएम कॉलेज, मुंगेर डॉ एसएम शकीलडीएसएम कॉलेज, झाझा डॉ निरंजन यादव
एसकेआर कॉलेज, बरबीधा प्रो संजय कुमारआरएस कॉलेज, तारापुर प्रो नागेंद्र कुमार
आरडी कॉलेज, शेखपुरा प्रो मो शाहबुद्दीनबीएनएम कॉलेज, बड़हिया प्रो पूनम कुमारी
केकेएम कॉलेज, जमुई प्रो कंचन गुप्ताकोशी कॉलेज, खगड़िया डॉ चंद्रलोक भारती
एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर प्रो देवेंद्र प्रसाद रामआरडी एंड डीजे कॉलेज प्रो विजेंद्र कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है