21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-1 कला संकाय का रिजल्ट

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के कला संकाय का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है. जिसके लिये परीक्षा विभाग ने सूचना भी जारी कर दी है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के कला संकाय का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है. जिसके लिये परीक्षा विभाग ने सूचना भी जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 693 परीक्षार्थियों में 513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 38 परीक्षार्थी प्रमोटेड तथा 42 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. वहीं विश्वविद्यालय के कला पीजी विभागों के कुल 803 परीक्षार्थियों में 678 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 95 प्रमोटेड तथा 29 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. इधर, कोसी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 272 परीक्षार्थियों में 221 उत्तीर्ण, 19 प्रमोटेड तथा 32 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 323 परीक्षार्थियों में 312 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 2 प्रमोटेड तथा 9 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. आरडी कॉलेज, शेखपुरा पीजी सेंटर में कला संकाय के कुल 286 परीक्षार्थियों में 261 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 10 प्रमोटेड तथा 15 परीक्षार्थी फेल हुए. केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 269 परीक्षार्थियों में 251 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 6 प्रमोटेड तथा 12 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के कला संकाय में कुल 87 परीक्षार्थियों में 77 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 4 प्रमोटेड तथा 6 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने संबंधित पीजी सेंटर या पीजी विभाग में अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं, जबकि रिजल्ट की वेब कॉपी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel