मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में नामांकित सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 जुलाई से आरंभ करेगा. जबकि सत्र 2023-35 पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा 22 जुलाई से आरंभ की जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने पूर्व में ही दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं जल्द ही उक्त सत्र के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं.परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 जुलाई से लायेगी. जो 1 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा शामिल है. वहीं प्रत्येक दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं पीजी के सभी विषयों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 22 जुलाई से पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा ली जायेगी. जो 2 अगस्त तक चलेगी. वहीं पीजी सेमेस्टर-4 परीक्षा के लिये भी दो केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा शामिल है. पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा प्रत्येक दिन एक पाली में होगी. जो अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी.
————————-बॉक्स
————————-पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा के लिये विषयवार बांटे गये ग्रुप
ग्रुप-ए – बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, भौतिकी, जुलॉजीग्रुप-बी – संगीत, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी
ग्रुप-सी- भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी————————-
बॉक्स————————–
पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा का शेड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
21.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-5 ग्रुप-बी, सीसी-522.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-523.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-6 ग्रुप-बी, सीसी-6
24.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-625.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-7 ग्रुप-बी, सीसी-7
26.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-728.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-8 ग्रुप-बी, सीसी-8
29.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-830.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-9 ग्रुप-बी, सीसी-9
31.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-91.8.2025 ग्रुप-ए, एईसी-1 ग्रुप-सी, एईसी-1
————————————बॉक्स
————————————-पीजी सेमेस्टर-4 परीक्षा के लिये बनाये गये विषयवार ग्रुप
ग्रुप-ए- बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, संगीत, बंग्ला, अंग्रेजी,
हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फीग्रुप-बी- भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉटिकल साइंस,
साइकोलॉजी, सोसोलॉजी————————————-
बॉक्स————————————–
तिथि द्वितीय पाली22.7.2025 ग्रुप-ए, ईसी-1
24.7.2025 ग्रुप-बी, ईसी-126.7.2025 ग्रुप-ए, ईसी-2
29.7.2025 ग्रुप-बी, ईसी-231.7.2025 ग्रुप-ए, जीई-1
2.8.2025 ग्रुप-बी, जीईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है