22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से दो केंद्रों पर आरंभ होगी पीजी सेमेस्टर-दो की परीक्षा

गेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग तथा छह पीजी सेंटर के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-दो की परीक्षा आज यानी सोमवार से आरंभ होगी

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर व आरडी कॉलेज, शेखपुरा में 6 अगस्त तक परीक्षा

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग तथा छह पीजी सेंटर के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-दो की परीक्षा आज यानी सोमवार से आरंभ होगी. जिसके लिये विवि ने दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा में 6 अगस्त तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि पीजी के सभी विषयों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा ली जायेगी.

विषयवार ग्रुप

ग्रुप-ए- बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, भौतिकी, जुलॉजी

ग्रुप-बी- संगीत, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी

ग्रुप-सी- भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी

परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

21.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-5 ग्रुप-बी, सीसी-5

22.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-5

24.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-6

25.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-7 ग्रुप-बी, सीसी-7

26.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-7

28.7.2025 ग्रुप-ए, सीसी-8 ग्रुप-बी, सीसी-8

29.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-8

31.7.2025 ग्रुप-सी, सीसी-9

1.8.2025 ग्रुप-ए, बी, एईसी-1 ग्रुप-सी, एईसी-1

2.8.2025 एईसी-1

5.8.2025 ग्रुप-ए, सीसी-6 ग्रुप-बी, सीसी-6

6.8.2025 ग्रुप-ए, सीसी-9 ग्रुप-बी, सीसी-9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel