मुंगेर.
पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रूस्तम हत्याकांड का पुलिस आज पर्दाफाश कर सकती है. पुलिस ने हत्याकांड में जहां एक युवक को हिरासत में ले रखा है. वहीं घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. दरअसल, दो दिन पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस ने कष्टहरणी गंगा घाट से एक युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो.कमरूद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मो.रूस्तम के रूप में थी. जिसके सर में गोली मार हत्या की गयी थी. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने शहर के कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर खंगाला. जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल को खंगाला तो हत्या पर से पर्दा उठने लगा. क्योंकि मृतक रूस्तम और एक युवक के बीच कई वार रूपया का ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया. पुलिस ने जब उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पहले उसने पुलिस को खूब बरगलाया. लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के कारण वह टूट गया. हिरासत में लिये युवक की निशानदेही पर ही पुलिस ने कष्टहरणी गंगा घाट से एक पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रूस्तम हत्याकांड में पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाये है, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जिस पर पुलिस काम कर रही है. रविवार को मामला का खुलासा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है