25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम इंटर्नशिप योजना से युवाओं का भविष्य होगा सुनहरा

कार्यपालक पदाधिकारी ने दी जानकारी

जमालपुर. कॉर्पोरेट मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए बड़ी संख्या में आवेदक नगर परिषद कार्यालय स्थित एनयूएलएम शाखा पहुंच रहे हैं. इस इंटर्नशिप की विशेषता यह है कि इसमें पंजीकृत होने के बाद युवाओं को एक वर्ष तक राशि का भुगतान किया जायेगा और देश की प्रमुख कंपनियां युवाओं को भविष्य संवारने का मौका दे सकती हैं. जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की सिर्फ कंपनियों में पेड इंटर्नशिप के लिए आगामी 15 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कक्षा दसवीं या कक्षा 12वीं या आइटीआइ डिप्लोमा अथवा वैसे स्नातक युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 21 से 24 वर्ष हो तथा वह पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं हो. इस इंटर्नशिप में पंजीकृत होने पर एक वर्ष तक युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा. जिसमें से 500 रुपये की राशि नियोक्ता कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से एवं 4500 रुपए सरकार द्वारा डीबीटी आधार पर दिये जाएंगे. एक बार में इंटर्नशिप को कंपनी में ज्वाइन करने पर सरकार द्वारा 6 हजार रुपए की एक मुक्त आर्थिक राशि भी दी जाएगी. इंटर्नशिप समाप्त होने के बाद देश की प्रमुख कंपनियों में से कोई भी कंपनी इंटर्नशिप करने वाले युवा को अपनी कंपनी में जगह दे सकती है और युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel