जमालपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा है कि जमालपुर थाना पुलिस आम नागरिकों का आर्थिक शोषण कर रही है. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर निवासी एक छात्र अपने चाचा के साथ जुबली वेल स्थित एसबीआइ शाखा में खाता खुलवाने के लिए आया था. जहां उन्होंने अपनी बाइक को बैंक के नीचे लगा दी और जल्दबाजी में उसने अपनी बाइक का हैंडिल लॉक नहीं किया. लेकिन पुलिस ने उनकी बाइक को थाना ले आयी और हैंडिल लॉक नहीं करने का वजह बताकर छात्रा से चालान के माध्यम से मोटी रकम की मांग की. जिसके बाद कार्यकर्ता थाना पहुंचे तो वहां एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हैंडल लॉक न करना एक अपराध है. इसका भी यातायात अधिनियम में चालान का नियम है. कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और बाइक को छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है