प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर विधानसभा चुनाव के पूर्व फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. खड़गपुर थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों के घर एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार ने डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया. उन्होंने बताया कि न्यायालय से निर्गत थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी जोगी मंडल के पुत्र भीम मंडल, जागेश्वर मंडल के पुत्र हिमालय कुमार, पौकरी गांव निवासी राजीव रंजन तथा राजारानी तालाब गांव निवासी सुखरु बिंद के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया गया. वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि फरार वारंटी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआइ कीर्ति कुमारी एवं राधे श्याम सदलबल मौजूद थे. इधर समकालीन अभियना के तहत न्यायालय मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भैयाराम टोला गांव निवासी अमरदीप चंद्रवंशी तथा दरियापुर मंदिर टोला गांव निवासी भैयाराम पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है