मुंगेर. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मुंगेर पुलिस ने जनवरी 2024 से मई 2025 तक 169 लोगों के मुरझाये चेहर पर चोरी की मोटर साइकिल व मोबाइल लौटा कर मुस्कान बिखेर दिया. मुंगेर पुलिस मोबाइल व वाहनों छिनतई पर विराम लगाने और पीड़ितों को ढूढ़ कर वापस लौटाने के लिए खूब मेहनत कर रही है. 16 महीने में मुंगेर पुलिस ने 102 मोबाइल व 67 वाहन बरामद कर लोगों को वापस किया करने का काम किया है. मुंगेर पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस बयान में बताया गया कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक मुंगेर पुलिस ने 88 मोबाइल एवं 31 वाहन ढूढ़ कर लोगों को वापस लौटाने का काम किया है. जबकि जनवरी 2025 से मई 2025 तक पुलिस ने 14 मोबाइल एवं 36 वाहन ढूढ़कर लोगों को लौटाया है. वाहन में सर्वाधिक मोटर साइकिल शामिल है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी 2024 से लेकर मई 2025 तक कुल 102 मोबाइल व 67 वाहन बरामद कर लोगों को वापस करने का काम किया है. अभियान के तहत गुम मोबाइल व वाहन की खोज पुलिस द्वारा ढूढ़ने का काम लगातार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है