तारापुर. श्रावणी मेला के दौरान वाहनों से भी बड़ी संख्या में कांवरिया बाबा धाम जा रहे हैं. तेज रफ्तार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में चलने से कब उनका सामान कहां गिर जाए, उन्हें पता तक नहीं चलता. रविवार को खगड़िया के अलौली थाना के अंबा गांव के चितकिशोर बाइक से बाबा धाम जा रहे थे, तभी उसका बैग तारापुर बस स्टैंड के पास रास्ते में गिर गया. संयोग से गश्ती पर तैनात तारापुर थाना की प्रशिक्षु दारोगा रानी कुमारी की नजर उस बैग पर पड़ी और उसने बैग खोला तो उसमें बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अन्य कागजात पाया. जिसके बाद पॉश मशीन से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर गाड़ी मालिक का पता लगाया और उसमें अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया. इसके बाद चितकिशोर तारापुर थाना पहुंचा और अपने खोए हुए सभी सामान को प्राप्त किया. चितकिशोर ने बताया हमें पता भी नहीं चला कि रास्ते में हमारा सामान गिर गया. उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई बैंकों के एटीएम, क्रेडिट कार्ड और कुछ नगदी थे.
तारापुर-देवघर मार्ग में वाहनों का रहा अधिक दबाव, जाम से कांवरिया रहे परेशान
तारापुर. श्रावणी मेला के तीसरे दिन रविवार को डाक कांवरिया सोमवारी जल चढ़ाने के लिए बिना रुके चलते रहे. वहीं वाहनों से भी बड़ी संख्या में कांवरिया का जत्था देवघर की ओर रवाना हुआ. सोमवारी जल चढ़ाने के लिए कच्ची कांवरिया पथ लाल-पीले वस्त्रधारियों से गुलजार रहा तो सुल्तानगंज-देवघर मार्ग में अन्य दिनों की तुलना अधिक वाहनों का परिचालन देखने को मिला, जिसके कारण तारापुर बाजार में भर दिन जाम की स्थिति बनी रही. सुबह से ही धौनी पुल से लेकर बिहमा चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. सामान्य वाहनों के साथ ही कांवरिया वाहनों के दबाव और बाइक से देवघर जाने वाले वाले कांवरियाें के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी और आमलोग परेशान रहे. वहीं जाम के बीच कांवरियों का जत्था बोलबम का नारा लगाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे. इस बीच एक कांवरिया का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चोटिल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है