22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड के नामजद मुखिया पति के वाहन को पुलिस ने किया जब्त

गोविंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस अब तक एक भी नामजदों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

मुंगेर. गोविंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस अब तक एक भी नामजदों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. लेकिन पुलिस ने नामजद मुखिया पति पप्पू यादव के थार वाहन को सोमवार को जब्त कर लिया. जबकि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना पुलिस गोविंद हत्याकांड के नामजद की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को शास्त्री नगर पप्पू यादव के घर पर पहुंची. लेकिन सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गये थे. पुलिस ने घर के पास लगे पप्पू यादव का थार वाहन को जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि सभी लोग फरार है. हत्या में प्रयुक्त थार वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. विदित हो कि 2 मई शुक्रवार की रात अपराधियों ने सेवानिवृत रेलकर्मी शास्त्रीनगर निवासी शंकर प्रसाद यादव के बेटे गोविंद कुमार की अपराधियों ने सीने में गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में शंकर प्रसाद यादव के बयान पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें मुखिया पति पप्पू यादव, बहनोई प्रवीण यादव सहित परिवार के चार सदस्यों को नामजद किया. विदित हो कि पप्पू यादव की पत्नी लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत की मुखिया है. जो शास्त्रीनगर में घर बना कर रहती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel