28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं कला में पूजा, तो विज्ञान में शांति रही प्रथम, नवम में इशिका रही अव्वल

बैठक कर अभिभावकों से की अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बनने की अपील

बैठक कर अभिभावकों से की अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बनने की अपील बरियारपुर. इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय, बरियारपुर में बुधवार को अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. इसके उपरांत बच्चों के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया. वरीय शिक्षक दीपक दास ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक होने की बात कही. ताकि बच्चे शिक्षा के प्रति लगनशील रहें और उनकी मेहनत रंग ला सके. शिक्षक ने कहा कि विद्यालय में अनावश्यक रूप से कभी अनुपस्थित नहीं रहें. बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. अन्यथा वे मुख्य परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को सभी विषय के किताब के साथ कॉपी उपलब्ध करांए. इसके अलावा बच्चे दो कॉपी अलग से रखें, जो क्लास एवं होमवर्क के लिए होगा. बच्चे 10वीं का फॉर्म भर देने के बाद विद्यालय आना बंद कर देते हैं. जबकि फॉर्म भरने के बाद भी विद्यालय में कोर्स पूरा करने के लिए पढ़ाई जारी रहती है. क्योंकि फॉर्म भरवाने तक बच्चों की सभी विषयों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती है. वहीं जारी किये गये रिपोर्ट कार्ड में वर्ग नवम की इशिका रानी प्रथम, नंदनी कुमारी द्वितीय एवं सोनम भारती तृतीय स्थान पर रही. जबकि 11वीं कला विषय में पूजा कुमारी प्रथम, प्रतिमा कुमारी द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 11वीं विज्ञान विषय में शांति कुमारी, रेशमा कुमारी एवं सिमरन सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. मौके पर अभिभावक सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी सहित प्रधानाध्यापक रेनू सिन्हा, अभिषेक कुमार, रुक्मणी रानी, अंकित कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel