23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोविंद हत्याकांड के फरार अभियुक्त पप्पू मुखिया के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पुलिस वाहन के आगे-आगे ढोल बजाते ताशा पार्टी के लोग चल रहे थे. जबकि पुलिस वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम माइकिंग की जा रही थी.

मुंगेर

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणी शास्त्रीनगर निवासी गोविंद हत्याकांड के नामजद अभियुक्त पप्पू यादव व उसका भाई गौतम यादव फरार चल रहा है. जिसे लेकर पुलिस ने डुगडुगी व माइकिंग के साथ उसके घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपका कर निर्धारित समयसीमा के अंदर थाना अथवा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. इस कार्रवाई के दौरान मुहल्ले वालों की भीड़ वहां देखने के लिए जमा हो गयी थी.

बताया जाता है कि कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम शास्त्रीनगर पहुंची. पुलिस वाहन के आगे-आगे ढोल बजाते ताशा पार्टी के लोग चल रहे थे. जबकि पुलिस वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम माइकिंग की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त पप्पू यादव उर्फ पप्पू मुखिया एवं उसके भाई गौतम यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया. मुहल्ले वालों से अपील किया कि वे फरार अभियुक्तों के बारे में सूचना दे. पुलिस नाम की गोपनीयता बनाते हुए कार्रवाई करेंगी. अगर तय समय पर आत्मसमर्पण नहीं किया तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

2 मई की रात गोली मार गोविंद की हुई थी हत्या

2 मई 2025 की रात सेवानिवृत रेलकर्मी शंकर प्रसाद के पुत्र गोबिंद कुमार की गोली मार अपराधियों ने हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने पप्पू यादव सहित चार लोगों को नामजद किया था. जिसमें से दो जेल में बंद है. लेकिन पप्पू यादव व उसका भाई गौतम यादव फरार चल रहा. पिछले दिनों कासिम बाजार थाना पुलिस ने घर के बगल में लगे पप्पू यादव की थार वाहन को जब्त कर थाना ले गयी थी. जबकि उसके मूल घर लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव सहित अन्य स्थानों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी थी. जिसके कारण मंगलवार को उसके घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel