28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन मेला में 311 युवाओं का प्रारंभिक चयन

नियोजन मेला में 311 युवाओं का प्रारंभिक चयन

जमालपुर. श्रम संसाधन विभाग, बिहार अंतर्गत जिला नियोजनालय मुंगेर की ओर से सोमवार को बीएमपी 9 मैदान दौलतपुर में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक नियोजन शंभू नाथ सुधाकर तथा मो. तौसीफ क्याम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दाैरान विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 20 लाख रोजगार सृजन की बात कही है. कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है. मिट्टी से जुड़े उद्योग, पीतल के व्यवसाय से जुड़े लोग, लोहे सामग्री बनाने वाले लोग, लकड़ी की सामग्री बनाने वाले लोग और चमड़े व्यवसाय से जुड़े गरीब लोगों को अपग्रेड करने का प्रयास किया जा रहा है. जिन युवाओं के पास हुनर है, उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने भी लोकल फ़ॉर वोकल का नारा दिया है. बताया गया कि नियोजन मेला में निजी और सार्वजनिक उपक्रम की 21 नियोजकों ने हिस्सा लिया. साथ ही पांच विभागीय स्टॉल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. नियोजन मेला में टेक्निकल, इंश्योरेंस, फाइनेंस, सेल्स, सिक्योरिटी, की कंपनियों ने भाग लिया. साथ ही डीआरसीसी, जिला उद्योग केंद्र आर सेटी बिहार कौशल विकास मिशन और श्रम विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. मेला में कुल 1,088 युवाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें विभिन्न नियोजन द्वारा कल 311 लोगों का प्रारंभिक चयन किया गया. जबकि 448 लोगों को अगले चरण के लिए शार्ट लिस्ट किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel