25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसिद्ध सीताकुंड को पर्यटन के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू

मुंगेर के प्रसिद्ध सीताकुंड को जहां पर्यटन विभाग ने रामायण सर्किट में जोड़ दिया है.

संयुक्त इंफ्रा के प्रतिनिधियों ने डिजाइन तैयार करने को लेकर किया सर्व

मुंगेर. मुंगेर के प्रसिद्ध सीताकुंड को जहां पर्यटन विभाग ने रामायण सर्किट में जोड़ दिया है. वहीं अब सीताकुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी भी पर्यटन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है. जिसे लेकर पर्यटन विभाग ने 3.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है. इधर सीताकुंड को पर्यटन के रूप में विकसित करने और इसके लिए डिजाइन तैयार करने को लेकर संयुक्त इंफ्रा एजेंसी की टीम मुंगेर पहुंची. जहां टीम ने सीताकुंड पहुंचकर वहां के डिजाइन को लेकर सर्वे किया.

सोमवार को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार के साथ टीम ने सीताकुंड का सर्वे किया. जहां टीम ने सीताकुंड के ऊंचाई, चौड़ाई तथा लंबाई का माप लिया. साथ ही सीताकुंड में पार्किंग स्थल, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आवागमन आदि से संबंधित जानकारी ली. विधायक ने बताया कि पर्यटन मंत्री द्वारा मुंगेर के सीताकुंड को रामायण सर्किट से जोड़ा है. वहीं इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 3.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है. उन्होंने बताया कि सीताकुंड का विकास मुंगेर के लिए वरदान साबित होगा. साथ ही इसके विकसित होने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

रामायण काल से जुड़ा है मुंगेर का सीताकुंड

सीताकुंड एक अत्यंत पौराणिक एवं धार्मिक स्थल है, जिसका संबंध सीधे रामायण काल से जुड़ा है. ऐसी मान्यता है कि त्रेतायुग में यह स्थल ऋषि-मुनियों की तपोभूमि हुआ करता था. लंका विजय के उपरांत भगवान श्रीराम अपनी धर्मपत्नी माता सीता एवं अपने भाइयों के साथ मुगदल ऋषि के दर्शन को लेकर इस स्थल पर आए थे. मुगदल ऋषि के आदेशानुसार यहीं पर माता सीता की सतीत्व की अग्नि परीक्षा संपन्न हुई थी. इस परीक्षा के दौरान माता सीता ने प्रज्वलित अग्नि में अपने ललाट का पसीना समर्पित किया, जिससे अग्नि रूपी जल की उत्पत्ति हुई. यह जल स्रोत आज भी गर्म जल के रूप में सीता कुंड में प्रवाहित होता है, जो इस स्थान की पौराणिकता और चमत्कारी स्वरूप को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel