19 जून को जिलाधिकारी करेंगे कच्ची कांवरिया पथ का दौरा
तारापुर. श्रावणी मेला की तैयारियों को समय पूर्व चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बैठकों का दौर प्रारंभ हो गया है और अभी से तैयारियों की रूपरेखा तय कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की जा रही है. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीसीएलआर दिलीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.12 करोड़ की लागत से असरगंज में धर्मशाला का होगा निर्माण
एसडीओ ने बताया कि असरगंज में 12 करोड़ की लागत से एक एकड़ से अधिक भूमि में धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा, जबकि संग्रामपुर के गणेश धर्मशाला को तोड़कर नया धर्मशाला बनाया जाएगा. इसके साथ ही टेंट सिटी की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने की प्रक्रिया चल रही है. यातायात के लिए मुख्य मार्ग और कांवरिया मार्ग से लिंक मार्ग पर नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. श्रावणी मेला से पूर्व सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जिससे कांवरिया तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की बाधा नहीं हो. वहीं अग्निशमन, एम्बुलेंस और मार्ग में पानी का छिड़काव पर विशेष चर्चा की. बताया गया कि आगामी 19 जून को जिलाधिकारी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर दौरा करेंगे.दुकानदार सड़क किनारे नहीं करेंगे अतिक्रमण
बताया गया कि कांवरिया कच्ची मार्ग में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कोई दुकानदार नहीं करेंगे. साथ ही मार्ग से हटकर ही दुकान लगायेंगे. ऐसा करने पर वैसे दुकानदारों को हटाया जायेगा. बैठक में उपस्थित धर्मवीर कुमार ने कहा कि कांवरिया मार्ग एवं मुख्य मार्ग में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर पेड़ की कटाई आवश्यक है. मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि कांवरिया मार्ग में जो शौचालय पहले से बना है वह जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं, उसकी रिमॉडलिंग होनी चाहिए. साथ ही नये एवं कमोड वाला शौचालय बनाये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया, ताकि बुजूर्ग श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो.
कांवरिया पथ पर शिवभक्तों को नहीं होगी दिक्कत
श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में कांवरिया कच्ची मार्ग होते हुए देवघर जाते हैं. मार्ग में कांवरियों को सुगम कच्ची रास्ता, निर्बाध बिजली, विश्राम हेतु धर्मशाला, टेंट सिटी, शौचालय, जीपीटी चापाकल, पियाऊ, आरओ युक्त पेयजल, स्नानागार, स्वास्थ्य शिविर, मनोरंजन को लेकर भक्ति संगीत, सुरक्षा सहित अन्य प्रकार की बुनियादी सुविधा सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जाती है. अब श्रावणी मेला के प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास होगा. धर्मशालाओं की रंगाई-पुताई, साफ- सफाई सहित सभी व्यवस्था को फोकस किया. मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, सचिन कुमार, दिनेश बिंद, रफीउज्जमा, मो. पप्पू ऐजाज सहित अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, स्वास्थ्य विभाग, पीएसईडी, विद्युत, पीडब्लूडी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है