25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को टेटियाबंबर प्रखंड के उच्च विद्यालय कैसौली में विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.

मुंगेर. संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को टेटियाबंबर प्रखंड के उच्च विद्यालय कैसौली में विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भोगेंद्र कामती ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बिहार के कोने-कोने से इस प्रतियोगिता के जरिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जाए एवं उन्हें उचित स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया जाए. संकुल समन्वयक रजनीश कुमार बिहारी ने कहा कि संकुल स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर खेलाया जाएगा और जो विजयी होंगे. उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. कार्यक्रम में विजय प्रतिभागियों में अंडर 14 कबड्डी बालक में बुनियादी विद्यालय गौरवडीह एवं बालिका में मध्य विद्यालय केसौली प्रथम रहे. वहीं लंबी कूद बालक में बादल कुमार मध्य विद्यालय कसौली, बालिका में मध्य विद्यालय मेहरमनाटांड़ की रितिका कुमारी प्रथम रही. 60 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में पूनम कुमारी मध्य विद्यालय मेहरमन्नाटांड़ तथा बालक वर्ग में मंटू कुमार बुनियादी विद्यालय गौरवडीह प्रथम रहे. साइकिलिंग में सनी कुमार केसौली प्रथम रहे. सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर सुमित मानकर, राजेश कुमार, आनंद शास्त्री, समीर किशोर, उदयशंकर सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel