23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

श्री श्री 108 मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

जमालपुर. नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 34 नया टोला फुलका में मंडप स्थान में श्री श्री 108 मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें लगभग एक हजार महिलाओं ने हिस्सा लिया. जमालपुर सदर बाजार स्थित श्री श्री 108 श्री योग माया बड़ी दुर्गा मंदिर उदासीन अखाड़ा परिसर से कलश शोभायात्रा निकल गयी. जो सदर बाजार, भारत माता चौक, कारखाना गेट संख्या 6, धरहरा रोड, छोटी केशोपुर होते हुए नया टोला फुलका के मंडप स्थान पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालु भक्त जगत जननी मां दुर्गा की जय, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि उद्घोष करते रहे. इस बीच पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. मौसम की आंख मिचौली के बीच श्रद्धालु महिलाएं अपने पथ पर अग्रसर रही. मंडप स्थान में अपराह्न 2:00 बजे से भगवती दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक का अनुष्ठान आरंभ हुआ. जिसमें विद्वान पुरोहित राम अवतार झा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच अनुष्ठान को संपन्न कराया. संध्या 6 बजे से माता का भोग लगाया गया, जबकि रात्रि 8 बजे से देर रात्रि तक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर गूंजा माला, पंकज कुमार, आलोक कुमार, सत्येंद्र तांती, रीना कुमारी, माला देवी, साधना कुमारी, बबीता देवी, रूबी देवी, शर्मिला देवी, दीपा देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel