22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलपति से मिले विवि में प्रोन्नति प्रक्रिया में छूटे प्राध्यापक, प्रमोशन की मांग

मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रोन्नति प्रक्रिया में छूटे प्राध्यापकों ने शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार से मिलकर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रोन्नति प्रक्रिया में छूटे प्राध्यापकों ने शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार से मिलकर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ. एके विश्वास एवं डॉ. एके प्रभाकर ने बताया कि 3 अगस्त 2024 को हुई सिंडिकेट बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि 12 अगस्त 2024 से पहले सभी वंचित प्राध्यापकों की प्रोन्नति सुनिश्चित की जाएगी. यह प्रस्ताव सिंडिकेट की कार्यवाही में दर्ज है. 15 अगस्त को कुलसचिव ने आमरण अनशन समाप्त कराते हुए भी यही आश्वासन दिया था कि नए कुलपति के कार्यभार ग्रहण करते ही पहला कार्य वंचित प्राध्यापकों की प्रोन्नति का होगा। 20 जनवरी 2025 को कुलपति के पदभार ग्रहण करने के दिन ही वंचित प्राध्यापकों ने उन्हें इस विषय से अवगत कराया था. कुलपति ने आश्वासन दिया था कि दीक्षांत समारोह के बाद प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी कुलपति से अनुरोध किया गया कि एक सप्ताह के भीतर प्रोन्नति अधिसूचित की जाए. प्रोन्नति सेल के संयोजक प्रो. अजीत कुमार ठाकुर जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. ऐसे में देरी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रोन्नति से वंचित प्राध्यापकों में डॉ. मनोज कुमार मंडल, डॉ. नवलता, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. प्रभाकर पोद्दार, डॉ. सविता कुमारी, संतोष कुमार, कुंडल कुमार (सभी अर्थशास्त्र), डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अनुपम किशोर, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. प्रभात कुमार (सभी राजनीति विज्ञान) शामिल हैं. बंगला विषय में डॉ. एके विश्वास भी इस सूची में शामिल हैं. सभी ने कुलपति से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है प्रोन्नति प्रक्रिया में छूटे प्राध्यापकों ने शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार से मिलकर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ. एके विश्वास एवं डॉ. एके प्रभाकर ने बताया कि 3 अगस्त 2024 को हुई सिंडिकेट बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. जिसमें यह आश्वासन दिया गया था कि 12 अगस्त 2024 से पहले सभी वंचित प्राध्यापकों की प्रोन्नति सुनिश्चित की जाएगी. यह प्रस्ताव सिंडिकेट की कार्यवाही में दर्ज है. 15 अगस्त को कुलसचिव ने आमरण अनशन समाप्त कराते हुए भी यही आश्वासन दिया था कि नए कुलपति के कार्यभार ग्रहण करते ही पहला कार्य वंचित प्राध्यापकों की प्रोन्नति का होगा. 20 जनवरी 2025 को कुलपति के पदभार ग्रहण करने के दिन ही वंचित प्राध्यापकों ने उन्हें इस विषय से अवगत कराया था. कुलपति ने आश्वासन दिया था कि दीक्षांत समारोह के बाद प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी कुलपति से अनुरोध किया गया कि एक सप्ताह के भीतर प्रोन्नति अधिसूचित की जाए. प्रोन्नति सेल के संयोजक प्रो. अजीत कुमार ठाकुर जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. ऐसे में देरी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रोन्नति से वंचित प्राध्यापकों में डॉ. मनोज कुमार मंडल, डॉ. नवलता, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. प्रभाकर पोद्दार, डॉ. सविता कुमारी, संतोष कुमार, कुंडल कुमार (सभी अर्थशास्त्र), डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अनुपम किशोर, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. प्रभात कुमार (सभी राजनीति विज्ञान) शामिल हैं. बंगला विषय में डॉ. एके विश्वास भी इस सूची में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel