25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीलम चौक पानी टंकी के समीप गोदाम में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जली

आग कैसे लगी, नहीं चल पाया पता

प्रतिनिधि, मुंगेर.

शहर के नीलम चौक पानी टंकी के समीप चिप्स, कुरकुरे व चॉकलेट से भरे गोदाम में बुधवार को आग लग गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गोदाम के अंदर रखा सारा समान जल गया. आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

बताया जाता है कि नीलम चौक पानी टंकी मुहल्ला निवासी शैलेंद्र केसरी चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, नमकीन का थोक काम करते हैं. उन्होंने अपने घर के पास ही इसके लिए एक गोदाम बना रखा है. बुधवार को अपराह्न 12: 30 बजे गोदाम के अंदर से धुंआ बाहर निकलने लगा. मुहल्ले वालों ने इसकी सूचना शैलेंद्र के परिजनों को दी. सभी लोग दौड़ कर पहुंचे, तो गोदाम के अंदर से धुएं का गुबार निकल रहा था. जिसके बाद आग की लपटें उठने लगीं. परिजनों ने 101 पर डायल कर आग लगने की सूचना दी तो अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. अग्निकों ने दीवार को काट कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग पर काबू पाने के लिए छह बड़े दमकल का पानी लगा. आग पर जब काबू पा लिया गया तो लोग अंदर घुसे. लेकिन अंदर कुछ भी नहीं बचा था, सभी समान जल गये थे. दुकानदार शैलेंद्र केशरी, पत्नी रीना देवी, मां आशा देवी सभी की आंखों से आंसू निकल रहे थे. आशंका जतायी जा रही है इस अगलगी में पांच लाख से अधिक के सामान जल गये हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel