मुंगेर. केंद्रीय पंचायती राज सह पशु, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबी व बेरोजगारी उन्मूलन को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इसके सफल कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर है. योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. वे मंगलवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जमुई के सांसद अरुण भारती, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि एवं भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यों पर असंतोष जताते हुए कार्यपालक अभियंता को प्रगति प्रतिवेदन में सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड वितरण को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. जबकि सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन योजना के तहत प्रखंड स्तर पर पंचायतवार शिविर लगा कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि छात्र-छात्राओं का अपार कार्ड का कार्य 70 प्रतिशत तक पूर्ण किया गया है. मंत्री ने मासांत तक इसे पूर्ण करने निर्देश दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच स्टेशनरी वितरण का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि भव्या एप पर मरीजों के निबंधन में जो समस्या आ रही है, उसको लेकर प्रशिक्षण दिया जाये.फसल क्षति का पीड़ित किसानों को मिले मुआवजा
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल को जो क्षति हुई है. उसका आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का काम शुरू करें. ग्रामीण कार्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रस्तुत अधूरे अद्यतन प्रतिवेदन पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कार्य करें उसे अद्यतन रखें. उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. शहर से लेकर गांव तक पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम को कहा कि आम जनता की समस्याओं को त्वरित निष्पादन कराएं. समस्याओं के विरुद्ध की गयी कार्रवाई का लगातार फीडबैक लेते रहें.आवास योजनाओं के लाभुकों को बांटे स्वीकृति पत्र
मुंगेर.
केंद्रीय मंत्री ने जमालपुर प्रखंड के बांक, रामनगर तथा इंद्ररूख पश्चिमी पंचायत के 15 लाभुकों में से छह लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण किये जाने पर आवास की चाबी तथा शेष बचे 9 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. वहीं बैठक के पश्चात सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन योजना के तहत पांच दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइ साइकिल दिया गया. मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है