23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमार बंदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें : जिला जज

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने मंगलवार को मुंगेर मंडल कारा का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मुंगेर मंडल कारा का निरीक्षण किया मुंगेर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने मंगलवार को मुंगेर मंडल कारा का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने कैदियों को आश्वस्त किया कि कानून में बने प्रावधान के अनुसार उनको मौलिक सुविधा हर हाल में मिलता रहेगा. जिला जज के समक्ष कुछ कैदियों ने अर्जी लगायी कि लंबी अवधि से उन्हें जमानत नहीं मिली है. जिला जज ने सभी कैदियों की समस्या से अवगत हुए और निदान का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कैदियों को मिलने वाली भोजन, साफ-सफाई को देखा तथा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया. जेल वार्ड में भर्ती तीन बीमार कैदियों से भी उन्होंने मुलाकात की और बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. जिला जज ने एक विकलांग कैदी से भी बातचीत की. महिला कैदी से बात कर उनके साथ रह रहे बच्चों पर कारा प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानूनी प्रावधान के अनुसार कैदियों को सुविधा प्रदान की जानी है. इस पर जेल प्रशासन विशेष निगरानी रखे. कैदियों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, जेल अधीक्षक किरण निधि, जेल उपाधीक्षक, जेलर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel