22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता के घर दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर निकले राबो पासवान की गोली मारकर हत्या

पुरानी रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम, मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, छोटू मंडल सहित 10 नामजद, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लिया जायजा, एफएसएल की टीम ने जुटाये साक्ष्य

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर सिलहा गांव में सोमवार की देर रात भाजपा नेता के घर पार्टी मनाकर निकले 35 वर्षीय रवि पासवान उर्फ राबो पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मनियारचक सिल्हा गांव का रहने वाला था. घटना की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. मृतक आपराधिक प्रवृति का था और कई संगीन मामलों में उसकी संलिप्ता रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं एफएसएल की टीम ने मौके पर साक्ष्य इकट्ठा किये.

बताया जाता है कि महेशपुर सिलहा निवासी भाजपा नेता बीएम अमरेश के घर सोमवार को एक छोटी सी पार्टी रखी गयी थी. जिसमें मुंगेर से संघ व पार्टी के नेता भी पहुंचे थे. इसी भोज में मनियारचक सिल्हा निवासी राबो पासवान अपने तीन दोस्तों के साथ गये थे. जब खाना खाकर तीनों निकले और अमरेश के घर के सामने सड़क पर मोटर साइकिल पर बैठने लगे, तभी पहले से घात लगाये अपराधी ने राबो पासवान में सट कर उसके सर में गोली मार दी. गोली लगते ही वहीं पर गिर गया. जबकि अमित व छोटू वहां से जान बचाकर भागा. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

प्रत्यदर्शी अमित ने कहा, उसे भी मारने की

कोशिश

मृतक राबो पासवान के साथ भोज खाने गये उसके ग्रामीण अमित ने बताया कि रात 12 बजे वह लोग खाना खा कर बाहर निकला. बगल में शादी समारोह था. इसी दौरान गोली की आवाज हुई. मुझे भी गोली मारने का प्रयास किया, हम किसी तरह वहां से भाग निकले. कई लोगों को फोन किया, डायल 112 को भी कॉल किया. गांव गये और लोगों को सूचना दिया. जब ग्रामीणों के साथ वहां गये तो देखा राबो भैया गिरा पड़ा है. उसके सर में घात लगाये अपराधी ने गोली मार दिया था.

पुरानी रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम

ग्रामीणों की माने तो मनियारचक निवासी राबो पासवान व टोटहा निवासी छोटू मंडल के बीच पुरानी दुश्मनी थी. वर्ष 2020 में होली के समय दोनों पक्षों में गोलीबारी भी हुई थी. जिसमें छोटू मंडल के ससुर की मौत हो गयी थी. मामला न्यायालय में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष बीएम अमरेश के यहां जाते थे. इसी का फायदा उठा कर छोटू मंडल ने राबो पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्नी ने छोटू मंडल पर लगाया हत्या का आरोप

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी कुमारी का फर्द बयान लिया गया है. जिसमें उसने हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी बताया है. उसने छोटू मंडल सहित 10 लोगों पर हत्या करने व साजिश रचने का आरोप लगाया है. इधर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर कई साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए अपने साथ ले गये हैं.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुरानी दुश्मनी में राबो पासवान की हत्या की गयी है. दोनों के बीच काउंटर केश है. मैनेज करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. मुख्य अभियुक्त छोटू मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गांव में विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मृतक भी आपराधिक प्रवृति का था और मामले भी थाने में उस पर दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel