22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरार हथियार तस्कर विशाल व प्रियांशु की गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी

एसटीएफ आर्म्स सेल, डीआइयू मुंगेर एवं कासिम बाजार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को नौलक्खा नवटोलिया हाता गांव में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर अमित कुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया था.

मुंगेर. एसटीएफ आर्म्स सेल, डीआइयू मुंगेर एवं कासिम बाजार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को नौलक्खा नवटोलिया हाता गांव में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर अमित कुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया था. लेकिन दो हथियार तस्कर पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर भाग निकले थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कासिम बाजार थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पूछताछ में अमित ने उगला विशाल व प्रियांशु का नाम

जब पुलिस टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा नवटोलिया हाता गांव में छापेमारी की, तो वहां पर तीन हथियार तस्कर थे, लेकिन पुलिस मात्र नवटोलिया हाता निवासी अमित कुमार उर्फ गूंगा को ही गिरफ्तार कर सकी थी. जिसके पास से दो पिस्टल, एक मैगजीन बरामद किया गया था, लेकिन पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए दो तस्कर फरार हो गये थे. पूछताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि भागने वाला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा निवासी विशाल कुमार और हसनगंज निवासी प्रियांशु कुमार है, जो हमलोगों साथ मिलकर हथियार तस्करी करता है. एसटीएफ की मानें तो दोनों पुलिस गाड़ी देखकर नया इलाका और संकीर्ण रास्ते से होकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कासिम बाजार थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार अमित को पुलिस ने भेजा जेल

नौलक्खा नवटोलिया हाता निवासी अमित कुमार उर्फ गूंगा को गुरुवार को दो पिस्टल व एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर कासिम बाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसमें अमित के अलावे दो अन्य को नामजद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अमित को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

हथियार के साथ गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार दो अन्य हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

रूबीकांत कश्यप, कासिम बाजार थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel