जमालपुर एक बार फिर 8 मई गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर पहुंचने की संभावना बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि रेल मंत्री गुरुवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे. उनके आगमन से रेल इंजन कारखाना का कायाकल्प होने अथवा रेल कारखाना को बड़ी सौगात मिलने का कयास लगाया जा रहा है. रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव यादव ने बताया कि गुरुवार 8 मई को रेल मंत्री जमालपुर आएंगे. हलांकि रेलवे के किसी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि रेल मंत्री पटना से रेल मार्ग से जमालपुर पहुंच सकते हैं. जमालपुर पहुंचने के बाद रेलमंत्री सबसे पहले जिमखाना जाएंगे. जिसके बाद रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. रेल मंत्री के जमालपुर आगमन की संभावना को देखते हुए मंगलवार को ईस्ट कॉलोनी पुलिस मंत्री के रूट चार्ट तैयार करने में व्यस्त दिखे. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री के आगमन को लेकर रेलवे द्वारा देर संध्या तक मिनट 2 मिनट कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिल पाई थी. दूसरी तरफ रेल मंत्री के जमालपुर कारखाना आगमन को लेकर कारखाना परिसर की साफ सफाई और रंग रोगन का काम मंगलवार को चलता रहा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 22 अप्रैल को रेल मंत्री के जमालपुर आगमन की संभावना बनी थी, परंतु बाद में उनका आगमन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है