जमालपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का गुरुवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर के निरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस आशय की आधिकारिक जानकारी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी.
रेल मंत्री के गुरुवार को जमालपुर आगमन की तैयारी जमालपुर में जोर-जोर से की जा रही थी. जिसे लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर शीलेन्द्र प्रताप सिंह के अतिरिक्त मालदा रेल मंडल के कार्यकारी डीआरएम सह लिलुआ के सीडब्ल्यूएम यतीश कुमार बुधवार की सुबह जमालपुर पहुंच चुके थे. इतना ही नहीं दोनों अधिकारी सुबह से ही रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल के साथ रेल मंत्री के आगमन को लेकर मीटिंग की. जिसके बाद वे लोग भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) भी गए. जिसके बाद कार्यकारी डीआरएम यतीश कुमार जमालपुर-किऊल रेलखंड का जायजा लेने निकल पड़े. दूसरी तरफ जमालपुर रेलवे स्टेशन को सुबह से ही सजाया संवारा जा रहा था. मंडल मुख्यालय मालदा के दर्जन भर वरीय पदाधिकारी जमालपुर पहुंच चुके थे. स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई. वहीं अपराह्न 12:00 बजे जमालपुर में चर्चा होने लगी की रेल मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है.रेल मंत्री का कार्यक्रम किया गया कैंसिल
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के रेल मंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा रेल मंत्री के जमालपुर आगमन की जानकारी दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 7 मई बुधवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से पटना पहुंचेंगे. पटना में ही वह रात्रि विश्राम करेंगे और 8 मई गुरुवार को पटना रेलवे स्टेशन से रेल मार्ग से 10:30 बजे जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां 10:30 बजे से 15:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. अपराह्न 15:30 बजे जमालपुर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए रवाना होंगे और संध्या 18 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे. जहां संध्या 19:30 से रात्रि 22:00 बजे तक विभिन्न रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे और नाइट हाल्ट पटना में करने के बाद शुक्रवार की सुबह वह हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके साथ उनके ओएसडी वेद प्रकाश एमआरसीसी के डायरेक्टर और द्वितीय का विक्रांत शर्मा भी होंगे. इस बीच रेल मंत्री के कार्यालय के सहायक निदेशक अनिल सिंह चौहान द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि 6 मई को रेल मंत्री के 7 से 9 मई के पटना और जमालपुर के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है.दूसरी बार रेल मंत्री के आगमन का कार्यक्रम टला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 21 अप्रैल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आने और रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय था, परंतु उनके आगमन के एक दिन पहले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. तब बताया गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 21 अप्रैल को दिल्ली में ही ठहरना आवश्यक था, इसलिए उनका दौरा कैंसिल कर दिया गया था. जबकि इस बार 8 मई को उनके दौरा कैंसिल होने का कोई कारण नहीं बताया गया है, परंतु फिर भी समझा जाता है कि 6 व 7 मई की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई और उसके बाद की उपजी स्थिति पर कैबिनेट की बैठक को देखते हुए रेल मंत्री का कार्यक्रम स्थगित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है