मुंगेर. सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण स्थानीय शहरवासियों के साथ राहगीरों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हालात यह है बॉक्स नाले से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और जलजमाव से सड़क तालाब बन गया है. गड्ढे और उबड़-खाबड़ सड़क पर जलजमाव होने से पैदल व वाहन चलाने वाले जान-जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं, और जिम्मेदार उदासीन बने हुए हुए है.
गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी
शहर की सड़कें किस तरह से जर्जर हो चुकी है, यह किसी से छुपा नहीं है. इसका खामियाजा पिछले कई वर्षों से आम शहरी के साथ ही पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वाले को भी भुगतना पड़ रहा है. मानसून की बारिश होने से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, तो कई जगहों पर सड़कों पर उभरे गड्ढों में पानी भर गया है. शहर के महद्दीपुर ब्राह्मण टोला में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश के गंदे पानी होकर गांव के लोगों को गुजरना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मनिया चौराहा, मकससपुर, हजरतगंज खानकाह सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी भर गया है. चुआबाग-खानकाह रोड स्थित मछली बाजार में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से पैदल चलने और वाहन चलाने वाले दोनों के लिए खतरनाक बन गया है.
बॉक्स नाला के कारण उत्पन्न हो रही जलजमाव की समस्या
निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बॉक्स नाला का निर्माण कराया है, लेकिन नालों में बारिश का पानी कैसे जायेगा, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा रह जाता है. कई-कई दिनों तक बारिश का पानी जमा रहता है. महद्दीपुर ब्राह्मण टोला में जलजमाव की समस्या इसी का परिणाम है. शहर के जिन क्षेत्रों में बॉक्स नाला का निर्माण कराया है, अमूमन वहां की यही स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है