22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रविवार को संयुक्त रूप से तो अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत ने कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी.

रेड क्रॉस सोसाइटी व चैंबर के साथ ही अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत की ओर से निकाला गया कैंडल मार्च

जमालपुर. पहलगाम आतंकी हमला को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर की ओर से रविवार को संयुक्त रूप से तो अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत ने कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया.

कैंडल मार्च निकाल पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाये नारे

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर शाखा के तत्वावधान में 6 नंबर गेट से जुबली बेल चौक तक रविवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व चेंबर के प्रेसिडेंट बासुदेवपुरी, सेक्रेटरी गिरधर शंघई, रेडक्रॉस अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं संयोजक शिवलाल रजक ने संयुक्त रूप से किया. कैंडल मार्च को लायंस क्लब आदर्श का भी सहयोग मिला. दोनों समुदाय के दुकानदार भी कैंडल मार्च में शामिल हुए. वे लोग हाथों में तख्ती ले रखे थे. जिस पर लिखा हुआ था पानी बंद किया यह झांकी है- आगे बहुत कुछ बाकी है, आतंकियों को फांसी दो, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद. जुबली वैल चौक पर पहुंचकर कैंडिल मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में विधायक डॉ अजय सिंह, बलविंदर सिंह अहलूवालिया, संजीव गांधी, योगेश अग्रवाल, प्रकाश पंसारी, अमित नंदन, गोपाल कृष्ण मंडल सहित अन्य शामिल हुए.

अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत ने निकाला कैंडल मार्च

इधर अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत के बैनर तले सदर बाजार से रविवार की देर संध्या पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाला गया. जिसकी अगुवाई मो कमरुद्दीन ने की. पूर्व पार्षद जुम्मन आलम ने बताया कि आतंकवादियों ने यह कायराना हरकत की है. जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. कैंडल मार्च में शामिल लोग सदर बाजार का भ्रमण करते हुए जुबली बेल चौक पहुंचे. उनके हाथों में तख्तियां थी, जिस पर लिखा हुआ था पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकी हमले में मारे गए आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा दो और पहलगाम मामले की सीबीआई जांच हो. मौके पर मो मोकीम, मो नसीम, मो मुनव्वर, मो साबिर आलम, मो इम्तियाज, पंकू पासवान और राजीव नयन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel