हवेली खड़गपुर. रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत में कृषि साख सहयोग समिति पैक्स का चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव में 25.37% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के उपरांत देर शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना की प्रक्रिया अपनायी गयी और प्रत्याशी राजकुमार बिंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरजीत कुमार को 71 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन हुए. चुनाव पर्यवेक्षक भारत भूषण के नेतृत्व में मतगणना में मतों की गिनती के बाद किन प्रत्याशियों को कितने मत प्राप्त हुए, इसकी घोषणा की गई. जिसमें प्रत्याशी राजकुमार बिंद को 190 मत प्राप्त हुआ जो विजयी रहे. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरजीत कुमार को 71 मतों से पराजित किया. दूसरे स्थान पर रहे अमरजीत कुमार को 119 तथा तीसरे स्थान पर रहे मंजेश कुमार को 87 मत मिले. जबकि 16 मत को रद्द किया गया. इसके बाद विजयी पैक्स अध्यक्ष राजकुमार बिंद को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया. राजकुमार के पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और अबीर गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है