बड़ा महावीर मंदिर में श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति की हुई विशेष बैठक, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
मुंगेर. श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा समिति की बैठक शुक्रवार को बड़ा महावीर मंदिर में हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आशीष बमबम ने की. बैठक में आगामी 6 अप्रैल को निकलने वाली श्री रामनवमी पवित्र ध्वज यात्रा की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया और निर्धारित मार्ग पर चर्चा हुई. महावीर स्थान कौड़ा मैदान से रविवार की शाम 1 बजे यात्रा निकलेगी जो शहर भ्रमण करते हुए पुन: कौड़ा मैदान महावीर मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी.समिति के अध्यक्ष आशीष बमबम ने रूट चार्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा महावीर स्थान कौड़ा मैदान से निकलेगी. जो मनसरीतल्ले से होते हुए कोर्णाक मोड़ पहुंचेगी. जिसके बाद यात्रा शादीपुर होते हुए, जुबली बेल चौक, गांधी चौक, पंडित दीन दयाल चौक, एक नंबर ट्रैफिक, बड़ा महावीर स्थान, नगर निगम कार्यालय होते हुए बड़ी बाजार, कस्तूरबा वाटर वर्क्स, कौड़ा मैदान चौक होते हुए महावीर मंदिर कौड़ा मैदान पहुंचेगी. जहां यात्रा समाप्ति से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा. जिसके बाद महावीर मंदिर में भगवान श्रीराम और हनुमान की महाआरती की जायेगी. यात्रा प्रभारी आशुतोष ने बताया कि इस यात्रा में झांकियां भी होगी. यात्रा में 10 घोड़ा, 10 ध्वज निशान, 4 सेट ध्वनि विस्तार यंत्र, 3 सेट भांगड़ा, भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा, ढाक-ढोल का सेट, मुख्य पवित्र ध्वज के अलावा अखाड़ा, राम दरबार रथ, 20 डंका, एक सेट महिलाओं को डांडिया शामिल रहेगा. इस पवित्र ध्वज यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष व युवा श्रद्धालु भाग लेंगे, जिनके हाथों में भगवा पताका व ध्वज रहेगा. मौके पर उप सचिव आर्यन कुमार तिवारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है