संवेदनशील जगहों पर बेरिकेटिंग कर पुलिस बल की रही तैनाती हवेली खड़गपुर रामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से सोमवार को गाजे-बाजे, भक्ति गीत और जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयकारा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष के बीच शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में राम-सीता की मनोरम झांकी और दर्जनों घोड़ों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर धार्मिक अलख जगाया. शोभायात्रा नगर के मारवाड़ी टोला स्थित अग्रसेन स्मृति विवाह भवन से उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार के संयोजन में निकली रामनवमी शोभायात्रा में विधायक राजीव कुमार सिंह शामिल हुए. तेज धूप और गर्मी के बावजूद शोभायात्रा में शामिल युवा और रामभक्त विशेष उमंग उत्साह से लबरेज दिखे. शोभायात्रा में शामिल धर्मानुरागियों के लिए जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा ठंडा जल और शरबत की व्यवस्था की गई थी. शोभायात्रा मारवाड़ी टोला, पुरानी चौक, पटेल चौक, सिंहपुर, बड़ी दुर्गा मंदिर मार्ग, साहू टोला मोड़ से होकर मुख्य बाजार के मानिक चौक, एकता पार्क, नंदलाल बसु चौक, महादेवपुर, आईबी रोड से गुजरते हुए आंबेडकर चौक, पश्चिम अजीमगंज, कंटिया बाजार के रास्ते वापस मारवाड़ी टोला स्थित विवाह भवन पहुंची. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाये. जिससे वातावरण में भक्ति का संचार हो गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओ राजीव रौशन, एसडीपीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कीर्ति कुमारी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार समेत एसएसबी और पुलिस बल के सैंकड़ों जवान मुस्तैद थे. संवेदनशील जगहों पर बेरीकेटिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, रजनीश झा, अंकित जयसवाल, सौरभ झा, पिंकेश, शुभम केशरी, राजीव आनंद, अंजनी ठाकुर, राकेश चंद्र सिन्हा, शंभू केशरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है