26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ से हटायें कटीली झाड़ियां, बिछायें बालू : डीएम

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को पहली बार मुंगेर जिला के अधीन पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया

पहली बार जिलाधिकारी ने 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ का किया निरीक्षणअस्थाई सूचना केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, नियंत्रण कक्ष, पुलिस शिविर स्थल का जायजा लिया

प्राथमिक विद्यालय कमरांय में झरना, शौचालय, चापाकल, पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

तारापुर/असरगंज/ संग्रामपुर.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को पहली बार मुंगेर जिला के अधीन पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में वे कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए और समय पूर्व सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनिया धर्मशाला में खराब पड़े चापाकल को देख पीएचइडी के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की और धर्मशाला की छत के ऊपर वाटरप्रूफ पेंट करने का निर्देश दिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा मुंगेर जिला सीमा के अधीन पड़ने वाले कमरांय के समीप कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. उन्होंने आरसीडी बांका के कार्यपालक अभियंता संजीव सिंह एवं सहायक अभियंता मनोज कुमार को श्रावणी मेला शुरू होने से पूर्व पथ में बालू बिछाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं जगह-जगह कटीली झाड़ियां काे भी हटाने की बात कही. उन्होंने कांवरियों के लिए अस्थाई रूप से बनाये जाने वाले सूचना केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, नियंत्रण कक्ष, पुलिस शिविर स्थल का भी जायजा लिया. इसके उपरांत वे प्राथमिक विद्यालय कमरांय में झरना, शौचालय, चापाकल, पेयजल के लिए आरो सिस्टम का जायजा लिया और संवेदक को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कांवरिया पथ में जगह-जगह 11 हजार हाइटेंशन तार को गार्ड वायर लगाकर सुरक्षित करने की मांग की. मौके पर एडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, तारापुर एसडीओ राकेश रंजन, रेंजर रॉबिन आनंद, सीओ उमेश शर्मा, बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल सहित अन्य मौजूद थे.

मनिया धर्मशाला में खराब चापाकल देख कनीय अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 12 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मनिया धर्मशाला पहुंचे. जहां खराब चापाकल को देख नाराजगी जताई और पीएचइडी के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मनिया धर्मशाला के छत पर अस्थाई वाटरप्रूफ पेंट का निर्माण शीघ्र करें. उन्होंने धर्मशाला की साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण का जिम्मा सीओ को दिया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता से स्पष्ट कहा कि मेला के दौरान किसी भी स्थिति में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. खासकर रात्रि में, ताकि रात्रि में यात्रा करने वाले कांवरियों को परेशानी नहीं हो. इसके अलावा आरसीडी विभाग को निर्देश दिया कि पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों को सुगमता का अनुभव हो, इसके लिए पथ पर गंगा के महीन बालू की मोटी परत बिछायें. उन्होंने स्थाई एवं अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग को समय से पूर्व तैयारी कर लेने की बात कही. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुमरसार धर्मशाला में वृक्षारोपण भी किया. मौके पर बीडीओ अनीश रंजन, सीओ निशीथ नंदन, बीपीआरओ अमरजीत सावरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस. राय सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे.

कांवरिया पथ में नये कार्य के लिए सुझाव-प्रस्ताव मांगा

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी जगह-जगह रुके और कांवरियों की सुविधा के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से यह जानने का प्रयास किया कि यहां क्या-क्या कार्य करना है और अबतक क्या कार्य किया गया है. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 30 जून तक हर हाल में सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी प्रकार की कमी एवं कुछ नया कार्य को किया जाना है तो इसके लिए सुझाव प्रस्ताव भेजें. प्रस्ताव मंजूर होने पर कार्य किया जायेगा. मौके पर डीडीसी अजित कुमार सिंह, डीसीएलआर दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर विवेक राज, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel