मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में गुरूवार को पीएचडी शोधार्थियों के लिये पीजीआरसी की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने की. इस दौरान पीएचडी के वैसे शोधार्थी, जो पूर्व के पीजीआरसी में शामिल नहीं हो पाये थे, या वैसे शोधार्थी, जिनके शोधपत्र में परिवर्तन किया गया था. वैसे शोधार्थियों ने अपने विषय विशेषज्ञों के समक्ष अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया.डीएसडब्लूय ने बताया कि गुरूवार को पीजीआरसी में इकोनॉमिक्स, इतिहास तथा कॉमर्स के शोधार्थियों के शोध पत्र का प्रजेंटेशन देखा गया. जहां कॉमर्स विषय के विशेषज्ञ के रूप में डा. अशोक पोद्दार, डा. राजमनोहर, डा. संजय मांझी थे. जबकि इतिहास विषय के विशेषज्ञ के रूप में डा. जीसी पांडेय, डा. कलाल बाखला तथा डा. जयंत थे. वहीं इकोनॉमिक्स विषय के विशेषज्ञ के रूप में डा. रंजना सिंह थी.
पीएचडी शोधार्थियों का रजिस्ट्रेशन आरंभ
डीएसडब्लूय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी गुरूवार से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें शोधार्थियों को 2 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क पंजीयन का समय दिया गया है. इसमें शोधार्थियों को 2 हजार रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. जबकि 3 और 4 जुलाई को विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. इसमें शोधार्थियों को 2,200 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि योग्य शोधार्थी मुंगेर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट को डाउनलोड करेंगे. जिसे अभ्यर्थी द्वारा विधिवत भरकर तथा संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा सत्यापित कर सभी आवश्यक संलग्नक संलग्न करते हुये परीक्षा विभाग में जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है