22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर खुलेगा आवासीय सेंटर : रविंद्र शंकरण

मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर आवासीय सेंटर खोला जायेगा. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को रहने-खाने के साथ ही खेल सामग्री की सारी सुविधा मिलेगी.

मुंगेर. मुंगेर में फुटबॉल के विकास को लेकर आवासीय सेंटर खोला जायेगा. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को रहने-खाने के साथ ही खेल सामग्री की सारी सुविधा मिलेगी. ये बातें बिहार सरकार के खेल निदेशक सह डीजी रविंद्र शंकरण ने बुधवार को मुंगेर के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही. उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मेरी तमन्ना है मुंगेर का बच्चा खेल में देश का प्रतिनिधित्व करें. मुंगेर में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे सही दिशा व सही सुविधा की कमी है. उन्होंने मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां इतने बच्चे एक्टिव हैं, इसके लिए उन्होंने मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन व यहां की खेल प्रेमी जनता को धन्यवाद दिया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार द्वारा मुंगेर किला का मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया और बिहार रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष प्रवीण शंकर सिंह और मुंगेर हेड ऑफ रेफरी रजी अहमद और सुनील शर्मा के द्वारा चादर देखकर सम्मानित किया गया. उनके साथ इंडिया टीम के पूर्व महिला कप्तान श्यामा रानी भी मौजूद थी. इस अवसर पर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, फकीरा यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel