मृतक के पुत्र ने गांव के विजय कुमार पर लगाया हत्या करने का आरोप
प्रतिनिधि, बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती गांव में शुक्रवार को दिन-दहाड़े 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी रसिकलाल मंडल की उसके घर के सामने ही गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर बरियारपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न 3 बजे के करीब बरियारपुर बस्ती निवासी विजय कुमार सहनी बिना कारण के ही मेरे घर के सामने मेरे पिता से उलझ गया और हाथापाई करने लगा. इसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. मृतक अपने पीछे पत्नी प्रमिला देवी व चार पुत्री तथा एक पुत्र को छोड़ गये है. सभी शादीशुदा हैं. वृद्ध की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरियारपुर बस्ती निवासी 71 वर्षीय रसिकलाल मंडल के हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है