मुंगेर. माह-ए-रमजान उल मुबारक के मौके पर शुक्रवार को शहर के सोजीघाट स्थित मंगलमूर्ति पैलेस में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम लोग उपस्थित हुए तथा देश की अमन और चैन के लिए दुआएं की. इस अवसर पर राजद नेता मुन्ना सिंह, वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, मंटू शर्मा, पंकज यादव, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, पूर्व सांसद विजय कुमार विजय, गजेंद्र कुमार हिमांशु, आदर्श कुमार राजा, शिशिर कुमार लालू, मनीष यादव, प्रवेश चंद, मो. राजन, मो. साबिर सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है