जमालपुर. रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट के नेतृत्व में मंगलवार को कारखाना गेट संख्या-6 से लेकर फुलका तक रेल पटरी किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. रेल अधिकारियों एवं रेल पुलिस के सहयोग से रेल पटरी के किनारे की जमीन पर से 30 अवैध स्ट्रक्चर को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने किया. उनके साथ आइओडब्ल्यू अभिजीत कुमार तथा पीडब्ल्यूआइ गोपाल प्रसाद शामिल थे. बताया गया कि दिनभर चले अभियान के दौरान कारखाना गेट संख्या-6 के निकट से लेकर केशवपुर नया टोला केशोपुर नया टोला फुलका तक लगभग 30 अवैध ढांचे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि रेल की जमीन पर अतिक्रमण कर लेने की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसको देखते हुए मुख्यालय के आदेश पर यह अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्थाई और स्थाई दोनों ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि दोबारा खाली कराये गये स्थान पर अतिक्रमण किया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारियों द्वारा अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंचने पर अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. परंतु अतिक्रमणकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके कारण मंगलवार को यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी. मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा, कांस्टेबल सुंदरम, अनुज कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा के साथ रेल थाना जमालपुर के दर्जनों अधिकारी और कांस्टेबल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है