बरियारपुर. श्री धाम वृंदावन से पधारे श्री बाल गोपाल लीला मण्डल मथुरा उत्तरप्रदेश के संचालक स्वामी पंडित मनीष कौशिक जी के निर्देशन में शुक्रवार की रात प्रखंड के खड़िया गांव के आयोजित रुद्र महायज्ञ में भगवान कृष्ण की लीला के बारे में बताया गया. कृष्ण की लीला की प्रसंग सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गये. पंडित मनीष कौशिक ने कहा कि गोवर्धन डाकू करमेती बाल्यावस्था से ही भगवान की भक्ति में लीन रहती थी. एक दिन रात्रि को स्वयं भगवान स्वप्न में आते हैं और करमेती से कहते हैं यदि तुझको मेरे दर्शन करने हैं तो वृंदावन आ जाओ, तो करमेती उसी समय आपने माता-पिता को छोड़कर वृंदावन पहुंचती है और भगवान उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन देते हैं. इधर गोवर्धन डाकू जो भगवान को लूटने की इच्छा से वृंदावन जाता है और पहुंचकर बाल कृष्ण से कहता है कि आप अपने गहने व आभूषण मुझे दे दें. भगवान कहते हैं उतार लो. जैसे ही डाकू भगवान के अंग से स्पर्श करता है तो उस पापी का मन शुद्ध हो जाता है और रोता हुआ कहता है प्रभु मुझे क्षमा कर दीजिए. मैंने बहुत पाप किया है. तब प्रभु प्रसन्न होकर कहते हैं गोवर्धन निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा. जिसका मन, जिसकी आत्मा पवित्र व शुद्ध होती है वह जीव मुझे प्राप्त कर सकता है. अब तुम मेरी शरण में आ गए. तुम्हारा हृदय पवित्र हो गया. इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया संजय कुमार सिंह, ऋषु राज, संजय कुमार, रघुनंदन कुमार सहित ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है