23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में शामिल होंगे ग्रामीण चिकित्सक

28 जून को पटना के बापू सभागार में सभी ग्रामीण चिकित्सकों का समागम कार्यक्रम का आयोजन होना है.

ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति की बैठक ग्रामीण चिकित्सकों को कार्यक्रमों से कराया गया अवगत तारापुर आगामी 26 जून को पटना के ज्ञान भवन में आपदा प्रबंधन से संबंधित ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए मंगलवार को तारापुर के मोहनगंज में ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष डॉ बलदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ इकबाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप प्रदेश महासचिव डॉ बासुकी प्रसाद मौजूद थे. ग्रामीण चिकित्सकों को बताया गया कि एनआईओएस के माध्यम से जिन ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रथम बैच में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वैसे ही ग्रामीण चिकित्सकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेना है. आगामी 28 जून को पटना के बापू सभागार में सभी ग्रामीण चिकित्सकों का समागम कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे. साथ ही संगठन की मजबूती, ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार क्या बेहतर सुविधा दे सकती है इस पर चर्चा की गई. अंत में प्रखंड समन्वय समिति की के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं जिला सक्रिय सदस्य का चुनाव किया गया. जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. डॉ बलदेव प्रसाद सिंह तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष बने. जबकि डॉ मुकेश कुमार उपाध्यक्ष एवं ममता कुमारी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी. प्रखंड सचिव के रूप में विद्यानंद सिंह एवं जिला सक्रिय सदस्य में प्रभाकर मंडल का चुनाव किया गया. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत, जिला सचिव डाॅ योगेन्द्र यादव, बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डाॅ पीएन शर्मा, खड़गपुर के डाॅ सुबोध भारती, असरगंज के विधान चन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel