सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, मृतक के मोबाइल में ढूंढ रही हत्या का राज
मुंगेर.
पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी 25 वर्षीय मो. रूस्तम हत्याकांड में पिता मो. कमरूद्दीन के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस रूस्तम हत्याकांड के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. घरेलू विवाद से लेकर मुहल्ला व दूसरों से हुए विवादों का पता लगा रही है. इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक गिरोह आइपीएल सट्टेबाजी चलाता था. जिससे रूस्तम भी जुड़ा हुआ था. लेकिन किसी विवाद के कारण रूस्तम उससे अलग हो गया. उस गिरोह को पता चला कि रूस्तम खुद सट्टेबाजी खिलवाने लगा था. जिसमें उसका विवाद हुआ था. इस हत्या के पीछे जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है. प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ कर मामला देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस शहर में लगे निजी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज इकट्ठा कर उसे खंगाल रही है. वहीं मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर उसमें हत्याकांड का राज ढूढ़ रही है. इधर, मौत के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज
मो. कमरुद्दीन ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उसने कहा है कि अज्ञात अपराधियों ने उसके बेटे के सर में गोली मार हत्या कर दी और शव को गंग में फेंक दिया. मंगलवार की शाम लगभग 6-7 बजे वह घर से बिना मोटरसाइकिल व मोबाइल लिये बाहर निकला. जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. हमलोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हमलोगों को लगा कि वह घर आ जायेगा. लेकिन बुधवार की दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि पुलिस ने उसके बेटे का शव गंगा से बरामद किया है. पोस्टमार्टम जाकर देखा तो वह मेरे बेटे रूस्तम का शव था. जिसके सिर में गोली मारी गयी थी.मृतक के परिजन से पुलिस ने की तीन घंटे पूछताछ
मुंगेर :
मुफस्सिल थाना पुलिस गुरुवार को मृतक के मुर्गियाचक स्थित घर पर पहुंची. जहां पर लगभग तीन घंटे तक घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. जबकि उसके घर से कष्टहरणी घाट तक जाने वाले दोनों मार्गों की दुकान व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज इकट्ठा कर उसे खंगाल रही है. ताकि यह पता चल सके कि वह जब घर से निकला तो वह किसके साथ था. हालांकि अब तक के फुटेज में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी उसके घर से अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मोबाइल पर आउटगोईंग व इनकमिंग कॉल की जांच कर रही है. मृतक ने उस दिन किससे-किससे बात की थी, पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है