26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़ताल पर सफाइकर्मी अडिग, गली-मुहल्लों में पसरी गंदगी

नगर परिषद, खड़गपुर के सफाइकर्मी ईपीएफ रिटर्न और भुगतान को लेकर पिछले तीन चार दिनों से हड़ताल पर हैं

हवेली खड़गपुर.

नगर परिषद, खड़गपुर के सफाइकर्मी ईपीएफ रिटर्न और भुगतान को लेकर पिछले तीन चार दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल से नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और नगर के मुख्य बाजार सहित वार्ड के गली-मुहल्लों में गंदगी पसर गई है. ऐसे में लोगों को कूड़े-कचरे के ढेर के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं सफाइकर्मियों ने सफाई एजेंसी के संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया. सफाइकर्मियों का आरोप है कि ईपीएफ की राशि उनके खाते में नहीं दिख रहा है. जिसके कारण हड़ताल किया गया है. हड़ताल से मुख्य बाजार के एकता पार्क स्थित सब्जी बाजार में पसरी गंदगी के बीच लोगों को सब्जी और खाने-पीने के सामानों की खरीदारी करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं चौक चौराहे पर गंदगी इस कदर पसरा पड़ा है कि लोग बदबू और सड़ांध से परेशान हो गए हैं. यहां तक कि डोर टू डोर कचरा उठाव भी बंद है. जिससे लोग जहां-तहां कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि ईपीएफ को लेकर सफाइकर्मियों से वार्ता की जा रही है. उम्मीद है कि सफाइकर्मियों का जो आरोप है उस पर पहल हो जायेगा और हड़ताल खत्म होगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई एजेंसी के संवेदक को हिदायत दिया कि ईपीएफ रिटर्न की राशि को लेकर संवेदनशील रहे और हड़ताल की नौबत नहीं आने दें. गौरतलब है कि नववर्ष की शुरुआत में भी सफाईकर्मियों ने ईपीएफ रिटर्न और भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हड़ताल किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel