हवेली खड़गपुर/बरियारपुर. जीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सरकार संवाद कार्यक्रम चला रखी है. संवाद में महिलाएं अपनी उपलब्धि को साझा कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों का कैसे विकास हो, इस पर अपनी आकांक्षा रख रही है. बुधवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी आकांक्षा को रखी और सरकार योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं ने अपनी अनुभव साझा की.
हवेली खड़गपुर :
नाकी पंचायत के आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीडीसी अजीत कुमार, डीपीएम गुरुदेव, बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीपीएम अंजु कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार, पीओ सुदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया. वहीं महिलाओं ने योजनाओं का लाभ लेकर अपनी जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में अनुभव साझा की. कार्यक्रम के दौरान सुनीता दीदी ने बताया कि उनके सभी बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई की और एक बेटा राहुल कुमार एसडीओ के पद पर पदस्थापित है. नीलम दीदी ने कहा कि बेटी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर भेल नागपुर में ट्रेनिंग कर रही है. रीता दीदी ने अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सीय व्यवस्था, नवरतन ने सभी ग्राम संगठन तथा संकुल संघ के लिए एक भवन की आकांक्षा रखी. पुष्पा दीदी ने महिलाओं के लिए बस सुविधा, मंजुला ने बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. दीप्ति ने डिग्री कॉलेज की आकांक्षा रखी. मौके पर डीडीसी ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए मागदर्शन किया और कहा कि जब वे आंध्र प्रदेश प्रशिक्षण में गए थे तो वहां महिलाएं जागरूक होकर कार्य कर रही थी. डीडीसी ने महिलाओं के कार्यों पर प्रसन्नता जताई और संगठन की छह महिलाओं को पुरस्कृत किया. मौके पर रवि कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक राम कृष्ण अवतार, सामुदायिक समन्वयक संजना कुमारी, रामदेव कुमार सुमन, महेश कुमार, श्याम सुंदर सहित संगठन की महिलाएं उपस्थित थी.बरियारपुर :
मध्य विद्यालय महादेवा में जनता जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में वीडियो दिखाकर महिलाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. जीविका मित्र अंजनी कुमारी और सावित्री कुमारी ने कहा कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. जिससे सभी दीदी का आर्थिक विकास हो सके. लेखापाल नीतू कुमारी ने कहा कि जीविका सरकार के विभिन्न कार्यों को धरातल पर लाने में सहयोग कर रही है. जितनी जीविका की पहचान है उस हिसाब से कैडर को मानदेय नहीं मिलता है. यदि मानदेय में वृद्धि हो जाए तो हम और भी ज्यादा उत्साह से काम करेंगे. दीदी द्वारा विभिन्न समस्याओं को भी बताया गया. जिसे मोबाइल ऐप के माध्यम से एंट्री कर सरकार को भेजा गया. दीदी ने कहा कि जीविका अब इतना सबल हो चुका है तो क्यों न जीविका बैंक की स्थापना की जाए. जहां सभी कर्मचारी दीदी ही होंगी. इससे बैंक पर निर्भरता समाप्त होगी. दीदियों ने कहा कि यूको बैंक बरियारपुर द्वारा हमारे बचत या ऋण खाता को अपडेट नहीं करती है. सभी समूहों का अंकेक्षण किया जाना है. परंतु यूको बैंक मदद नहीं कर रहा है. इस कारण समूह का अंकेक्षण कार्य रुक गया है. मौके पर लेखापाल ललन कुमार, सीएनआरपी गुड़िया कुमारी, ग्राम संगठन की अध्यक्ष चंपा देवी, सचिव गीता देवी और कोषाध्यक्ष रानी देवी सहित महिलाएं मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है