22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचलकर्मियों की मेहनत से संग्रामपुर अंचल को बिहार में मिला 39वां स्थान

संग्रामपुर अंचल में कर्मियों की भारी कमी के बावजूद यहां के कर्मियों की कार्यकुशलता ने संग्रामपुर अंचल को मुंगेर जिले में सर्वोच्च स्थान दिलाया है.

संग्रामपुर अंचल में स्टाफ की कमी, फिर भी मुंगेर जिले में अव्वल

संग्रामपुर. संग्रामपुर अंचल में कर्मियों की भारी कमी के बावजूद यहां के कर्मियों की कार्यकुशलता ने संग्रामपुर अंचल को मुंगेर जिले में सर्वोच्च स्थान दिलाया है. सीमित संसाधनों के बावजूद अंचल कर्मियों ने अपनी मेहनत व लगन का परिचय देते हुए पूरे बिहार में 39वां रैंक यानी मुंगेर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. संग्रामपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सहित कुल 10 पंचायतें हैं. लेकिन अंचल कार्यालय में सिर्फ एक अमीन और एक कर्मचारी के भरोसे प्रशासनिक कार्यों को निबटाया जा रहा है. नियमानुसार अंचल के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 10 अमीन और 10 कर्मचारियों की आवश्यकता है. लेकिन कम कर्मियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद संग्रामपुर अंचल ने पूरे बिहार में 39वां रैंक और मुंगेर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त कर दूसरे अंचल कार्यालयों को आइना दिखाने का काम किया है. जबकि कर्मचारियों की कमी के कारण आम जनता को जरूरी कार्यों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बटसार निवासी विनोदी यादव ने बताया कि उन्होंने जमीन की मापी के लिए कई दिन पहले आवेदन दिया था. लेकिन अमीन की कमी के कारण अभी तक मापी का समय निर्धारित नहीं हो सका है. इधर कर्मियों की कमी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामखेलावन शर्मा ने अपर समाहर्ता को आवेदन देकर अंचल कार्यालय में कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने बताया कि स्टाफ की कमी एक गंभीर समस्या है. फिर भी प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel