23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ संशोधन कानून न केवल मुसलमानों बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ : वली फैसल रहमानी

सोमवार को नगर भवन में वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में एक आम सभा का आयोजन किया गया.

शहर के टाउन हॉल में ”वक्फ बचाओ, लोकतंत्र बचाओ” आमसभा का किया गया आयोजन

मुंगेर. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत-ए-शरिया बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आह्वान पर सोमवार को नगर भवन में वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में एक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता आमिर-ए-शरियत सह खानकाह रहमानी मुंगेर के सज्जादा नशीन हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की, जबकि संचालन काजी रजी अहमद ने किया.

वली फैसल रहमानी ने कहा कि वक्फ प्रणाली केवल मुसलमानों की भलाई नहीं करती, बल्कि पूरी मानवता के कल्याण की एक सशक्त व्यवस्था है. वक्फ की जमीनों पर चलने वाले बीएड कॉलेजों में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी गैर-मुस्लिम हैं. वक्फ अस्पतालों में हजारों मुफ्त नेत्र ऑपरेशन होते हैं. जिनका सबसे अधिक लाभ गैर मुस्लिम समुदाय को मिलता है और गांवों में जिन कुओं से हिंदू-मुस्लिम दोनों पानी पीते हैं, वे भी वक्फ की जमीन पर बने होते हैं. ऐसे में वक्फ संशोधन कानून का लागू होना न केवल मुसलमानों के लिए, बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है. इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे गैर मुस्लिम भाइयों को ही होगा. उन्होंने कहा कि यह केवल एक अल्पसंख्यक मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे भारतीय समाज के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का मामला है. कार्यक्रम के संयोजक आरिफ रहमानी ने कहा कि केंद्र सरकार नए-नए कानून के जरिए परेशान कर रही है, जो गलत है, दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपसंयोजक जफर अहमद ने कहा कि इस काले कानून को सरकार वापस ले और जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट कर परेशान करना बंद करें. मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी ने कहा कि हुकूमत को इस बात को समझना चाहिए की एक बड़ा तबका इस कानून के खिलाफ है. इस अवसर पर कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

हाथों में लिये थे तख्तियां

सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए थे, जिस पर लिखा था वक्फ कानून हमें मंजूर नहीं, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान का संविधान जिंदाबाद, काला कानून वापस लो. मौके पर हजरत मौलाना जमील अहमद मजाहिरी, मौलाना रागीब रहमानी, मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, शाहीन रजा चिंटू, फैसल अहमद रूमी, शाहब मल्लिक, परवेज चांद, राजद नेता पंकज यादव, प्रमोद यादव, मुफ्ती बरकतुल्लाह कासमी ने वक्फ कानून में संशोधन को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए इसके खिलाफ एकजुट संघर्ष की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel